दक्षिण कोरिया में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है. दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई थी और कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि रविवार शाम तक नौ लोग लापता हैं और सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों के निवासी सदमे में हैं.
राजधानी सियोल से करीब 62 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित गैप्योन्ग में कुछ निवासियों ने रविवार को मात्र 17 घंटों में 173 मिलीमीटर (6.8 इंच) बारिश के बाद आई बाढ़ से बाल-बाल बचे होने की बात कही. आंतरिक मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में बारिश के कारण 1,999 सार्वजनिक संरचनाओं और 2,238 निजी सुविधाओं को नुकसान पहुंचा है, जिनमें खेत भी शामिल हैं. हालांकि बारिश कम हो गई है, लेकिन राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने अब देशव्यापी लू की चेतावनी जारी कर दी है.
