हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र किया जारी

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को चंडीगढ़ में घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस ने सतलुज-यमुना लिंक नहर से किसानों को पानी देने का वादा किया. महिलाओं को हर महीने 2 हज़ार रुपये देने सहित 25 लाख रुपये तक फ्री इलाज देने का वादा किया. हरियाणा कांग्रेस के मैनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन गीता भुक्कल ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के दौरान किसान न्याय चौपाल, महिला न्याय चौपाल, दलित न्याय चौपाल से सुझावों के आधार पर घोषणा पत्र में पार्टी ने वादे किए हैं.

कांग्रेस ने 7 वायदे ,पक्के इरादे नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया है. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी, किसानों को सही समय में मुआवजा देने, अच्छे स्वास्थ्य की गारंटी, महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास करने, पक्की नौकरी देने, प्रदेश में पलायन को रोकने, दिव्यांग लोगों के लिए बोर्ड का गठन करने, पुरानी पेंशन बहाल करने का काम करने, हरियाणा के विकास सहित युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने का वादा किया है.

error: Content is protected !!