फार्माटेक एक्सपो 2025 और लैबटेक एक्सपो 2025 का तीसरा दिन भी उत्साहपूर्ण

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 परेड ग्राउंड में चल रहे फार्माटेक एक्सपो 2025 और लैबटेक एक्सपो 2025 का आज तीसरा और अंतिम दिन है, लेकिन जोश और भागीदारी में कोई कमी नहीं है। उत्तर भारत के सबसे बड़े औद्योगिक आयोजनों में से एक इस एक्सपो का 19वां संस्करण फार्मा और लैब टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए एक landmark event साबित हो रहा है।

तीसरे दिन भी ज़बरदस्त जोश और तकनीकी इनोवेशन की बहार
फार्माटेक्नोलॉजीइंडेक्स.कॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित और हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एचडीएमए) द्वारा समर्थित इस तीन दिवसीय आयोजन ने पहले दो दिनों में ही जबरदस्त सफलता हासिल की थी, और आज के अंतिम दिन भी प्रदर्शक और विज़िटर्स में उत्साह चरम पर है।

एक्सपो में हो रहा है भविष्य की टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन
300+ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक अपनी नवीनतम मशीनरी, फार्मास्युटिकल इनोवेशन, पैकेजिंग तकनीक और प्रोसेसिंग सॉल्यूशंस प्रदर्शित कर रहे हैं।

उद्योग जगत की मजबूती का प्रतीक

हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से आए उद्योग प्रतिनिधियों ने इसे फार्मा इंडस्ट्री की ताकत और संभावनाओं का केंद्र बताया है।

फार्माटेक एक्सपो 2025 और लैबटेक एक्सपो 2025 ने यह साबित कर दिया है कि भारत, विशेषकर उत्तर भारत, फार्मा और लैब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में वैश्विक मंच पर अपनी मज़बूत पहचान बना रहा है।

➡️ अगले संस्करण के लिए उत्साह आज ही से शुरू हो गया है।

error: Content is protected !!