चंडीगढ़ क्लब के अध्यक्ष बने सुनील खन्ना, 8 साल बाद क्लब को मिला नया अध्यक्ष

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। आठ साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चंडीगढ़ क्लब को नया अध्यक्ष मिल गया है. सुनील खन्ना कड़े मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर  चंडीगढ़ क्लब के नए अध्यक्ष बन गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेश चौधरी को 128 वोटों के अंतर से हरा कर चंडीगढ़ क्लब के अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है.

बता दें कि सुनील खन्ना को 1580 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नरेश चौधरी को 1452 वोट मिले हैं. अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों जिसमें सुनील खन्ना, रमनीत सिंह चहल और नरेश चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला था. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए अनुराग अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करण नंदा को 19 वोटों के अंतर से हराया. चंडीगढ़ क्लब के विभिन्न पदों पर शनिवार को मतदान हुआ था. रविवार को मतगणना की गई. चंडीगढ़ क्लब शहर के प्रतिष्ठित क्लब में शुमार है.

इस क्लब के शहर के बिजनेसमैन, उद्योगपति, वैज्ञानिक, प्रोफेसर जैसी बड़ी हस्तियां सदस्य हैं. शनिवार को वोट डालने के लिए कई सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व मेयर, वरिष्ठ नेता, वरिष्ठ वकील, वरिष्ठ सीए, आर्किटेक्ट समेत अन्य पहुंचे. वहीं, चंडीगढ़ क्लब के नए अध्यक्ष सुनील खन्ना ने कहा कि यह क्लब के सदस्यों के विश्वास की जीत हुई है और वह यह विश्वास कभी टूटने नहीं देंगे. बता दें कि खन्ना ने कड़े मुकाबले में अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को हराया है. सुनील खन्ना ने 128 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.