नगर निगम की बैठक में हंगामा, ‘वोट चोर’ कहे जाने पर भड़के अनिल मसीह

चंडीगढ़।  नगर निगम की बैठक में आज हंगमा हो गया. सदन में पार्षदों के बीच जमकर हाथापाई हो गई. बता दें कि अंबेडकर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. कांग्रेस और आप के पार्षदों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उनके इस्तीफे की मांग की. वहीं, बीजेपी के पार्षदों ने कांग्रेस पर पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय में डॉ. भीमराव अंबेडकर को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.

बता दें कि हंगामा उस समय शुरू हुआ, जब नॉमिनेटेड पार्षद अनिल मसीह को कुछ पार्षदों ने ‘वोट चोर’ कहना शुरू कर दिया. इस टिप्पणी के बाद माहौल गरम हो गया और बात हाथापाई तक पहुंच गई. कांग्रेस पार्षद गुरप्रीत सिंह और सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह संधू के बीच बहस हुई. गुरप्रीत ने आरोप लगाया कि भाजपा पार्षद ने उनके हाथ से पोस्टर को छीनने की कोशिश की. इसी दौरान अनिल मसीह ने वेल में आकर कहा कि राहुल गांधी भी जमानत पर हैं. इस दौरान मसीह काफी गुस्से में दिखे.

बता दें कि इसी साल जनवरी में चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की थी. इस दौरान पीठासीन अधिकारी रहे अनिल मसीह विपक्ष के निशाने पर आ गए, उनके ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने 8 मतपत्रों से छेड़छाड़ की और वोटों को अवैध घोषित कर दिया.

error: Content is protected !!