बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बड़ी जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। मौजूदा सरकार 19 नवंबर को भंग हो जाएगी और इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा देंगे। जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने बताया कि नीतीश कुमार औपचारिक रूप से इस्तीफा सौंपकर नई सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू करेंगे। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को पटना में आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के कई शीर्ष नेता शामिल होने की संभावना है।
नीतीश कुमार को 19 नवंबर की सुबह जेडीयू विधायक दल का नेता चुना जाएगा, जबकि दोपहर में उन्हें एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद वह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को इस्तीफा और एनडीए के सभी सहयोगी दलों के समर्थन पत्र सौंपेंगे। इसके साथ ही वर्तमान विधानसभा भी भंग कर दी जाएगी। नीतीश कुमार 20 नवंबर को रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
नए मंत्रिमंडल में भाजपा से सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, रेनू देवी, नीरज बब्लू और संजय सरावगी जैसे नेताओं को जगह मिलने की संभावना है। जेडीयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, रत्नेश सदा, सुनील कुमार, श्याम रजक, जामा खान, लेसी सिंह और दामोदर रावत मंत्री बन सकते हैं। वहीं सहयोगी दलों एलजेपी (आरवी), एचएएम और आरएलएम से राजू तिवारी, संतोष सुमन और स्नेहलता कुशवाह को मंत्री पद मिलने की उम्मीद है। बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए ने कुल 202 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है।


