न्यूज़ फ्लिक्स भारत। चंड़ीगढ़ में मंगलवार सुबह चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित दो क्लबों के बाहर बम धमाके हुए. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इन धमाकों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इन धमाकों के कारण दोनों क्लबों के शीशे टूट गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि विस्फोटक फेंकने वाले हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे. यह घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है.
सूत्रों के अनुसार, दो बाइक सवारों ने क्लबों के बाहर देसी बम फेंके, जिससे क्लबों के शीशे चकनाचूर हो गए. घटना के तुरंत बाद चंडीगढ़ पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल से सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, जिस क्लब के पास धमाका हुआ है वो रैपर बादशाह से जुड़ा बताया जा रहा है.