Business

त्योहारी उछाल के बाद सर्राफा बाजार में भारी गिरावट, सोना 2000 और चांदी 4500 रुपये सस्ती

दिवाली के बाद सर्राफा बाजार में अब ठंडक लौट आई है. अक्टूबर की शुरुआत से लेकर त्योहारी सीजन तक लगातार बढ़ रहे सोना-चांदी के दाम अब गिरावट के दौर में हैं. शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत लगभग 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम करीब 4500 रुपये प्रति किलोग्राम तक टूट गए. बुलियंस डॉट को डॉट इन के अनुसार, 22 कैरेट सोना अब 1,13,254 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 1,23,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, चांदी की कीमत गिरकर 1,47,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी गिरावट जारी रही. यहां सोना 196 रुपये यानी 0.16% गिरकर 1,23,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि चांदी 320 रुपये यानी 0.22% घटकर 1,47,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. विदेशी बाजार में भी यही रुख दिखा. यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.45% टूटकर 4,125.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.26% घटकर 48.41 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती रही.

देश के प्रमुख महानगरों में भी दामों में गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली में 22 कैरेट सोना 1,12,851 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,23,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि मुंबई में ये कीमतें क्रमशः 1,13,043 और 1,23,320 रुपये रहीं. कोलकाता और चेन्नई में भी इसी तरह गिरावट दर्ज की गई. विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक बाजार में डॉलर की मजबूती और निवेशकों की सतर्कता के चलते कीमती धातुओं में यह गिरावट देखने को मिल रही है.

error: Content is protected !!