अमेरिका में पाक सेना प्रमुख मुनीर ने भारत को दी परमाणु हमले की धमकी

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख व फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका का दौरा किया. यहां आसिम मुनीर ने भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर हम डूबे तो आधी दुनिया को लेकर डूबेंगे. दरअसल, पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर अमेरिका के टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचे थे. जिसका आयोजन बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद ने किया था. इस दौरान आसिम मुनीर ने कहा कि, पाकिस्तान एक परमाणु संपन्न मुल्क है, अगर हमें डूबने का खतरा हुआ तो हम आधी दुनिया को अपने साथ लेकर डूबेंगे.

इस दौरान आसिम मुनीर ने भारत द्वारा सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भी निशाना साधा. मुनीर ने कहा कि हम सिंदु नदी पर भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे. लेकिन जब ऐसा होगा तो हम इसे दस मिसाइलों से उड़ा देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसिम मुनीर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि सिंधु नदी किसी भारतीय की जागीर नहीं है. उन्होंने धमकी के लहजे में कहा कि हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है.

इसके साथ ही आसिम मुनीर ने अनजाने में ऐसी बात कह दी जिसके लिए उनकी थू-थू हो रही है और जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. उन्होंने भारत को मर्सिडीज बताया और पाकिस्तान की तुलना डंप ट्रक से की. मुनीर ने कहा कि भारत हाईवे पर फरारी की तरह चमकती हुई मर्सिडीज है, लेकिन हम बजरी से भरा एक डंप ट्रक हैं.

error: Content is protected !!