भारत ने पाकिस्तान ही नहीं तीन देशों को हराया, उप सेना प्रमुख राहुल आर सिंह

भारतीय सेना के उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं तीन-तीन देशों को साथ में मात दी है. तीन देशों में पाकिस्तान, चीन और तुर्की शामिल है. बता दें. उप सेना प्रमुख शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में फिक्की द्वारा आयोजित न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

फिक्की द्वारा आयोजित ‘न्यू एज मिलिट्री टेक्नोलॉजीज’ कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा कि चीन पाकिस्तान को रियल टाइम जानकारियां दे रहा था. भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बात हो रही थी. पाकिस्तान को हमारी महत्वपूर्ण सैन्य गतिविधियों की लाइव जानकारी मिल रही थी. ये जानकारियां सीधे चीन से आ रही थी. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान 81 प्रतिशत चीनी उपकरण का इस्तेमाल करता है. ऑपरेशन सिंदूर ने चीन को मौका दिया कि वह अपने हथियारों की टेस्टिंग कर सके.

तुर्किये ने भी पाकिस्तान को ड्रोन और अन्य सैन्य सहायता प्रदान की है. जनरल सिंह ने कहा कि बायक्तर जैसे ड्रोन्स और ट्रेन्ड लोगों को तुर्की ने पाकिस्तान को मुहैया करवाया था. भारत ने इस वजह से ऑपरेशन सिंदूर में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि चीन और तुर्किए से भी लड़ाई की है.

error: Content is protected !!