पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पातिस्तान के बीच तनाव लगतार बढ़ता जा रहा है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइलों से भारत पर हमला कर रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के बीच भारत ने बांग्लादेश पर बड़ा एक्शन लिया है. बता दें कि भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा फैलाने वाले 4 बांग्लादेशी मीडिया पर कार्रवाई की गई है.
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक बांग्लादेश के 4 न्यूज चैनलों को भारत में ब्लॉक करने का फैसला किया गया है. जिन चैनलों को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है, उनमें जमुना टीवी, एक्टर टीवी, बांग्लाविजन और मोहोना टीवी का नाम शामिल हैं. वहीं भारत ने 2 दिन पहले बांग्लादेश के 123 घुसपैठियों को वापस सीमा पार भेज दिया था.
ये चैनल भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा फैला रहा था, जिसके बाद भारत ने यूट्यूब से इन चैनलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा. भारत से ऑर्डर मिलते ही इन चैनलों के खिलाफ यूट्यूब ने जांच बैठाई. जांच में पाया गया कि ये चैनल भारत के खिलाफ ऐसी खबरें प्लांट कर रहे थे, जो फेक थीं.
इन चैनलों को यूट्यूब से नोटिस भी भेजा गया है और सही जवाब न मिलने पर इन चैनलों को बांग्लादेश से भी हटाया जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन 4 चैनलों के अलावा बांग्लादेश के 34 अन्य मीडिया संस्थानों की भी जांच की गई है.


