शोएब जमई ने मुस्लिम व्यापारियों से की हिमाचल के सेब का बहिष्कार करने की अपील

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. देवभूमि संघर्ष समिति द्वारा शिमला में सनातन सब्जी वाला के बोर्ड बांटने के बाद आज AIMIM के नेता शोएब जमई ने एक नया बयान दिया है. उन्होंने मुस्लिम व्यापारियों से अपील की है कि वे हिमाचल प्रदेश के सेब का बॉयकॉट करें. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, अब तो हद पार हो गई. चलिए शुरू करते हैं आर्थिक बहिष्कार. मैं हिमाचल की सेब मंडी से बड़ी तादाद में खरीददारी करने वाले सभी मुस्लिम (बाहरी) व्यापारियों से अपील करता हूं (जो कि लगभग 80% है),की हिमाचाल के सेब का बॉयकॉट किया जाए. तुम्हें रब का वास्ता इस नफरत भरे बाजार से कोई खरीदारी मत करो.

मैं सरकार से ये भी अपील करता हूं कि हिमाचल से दिल्ली आने वाले (बाहरी) लोगों का आधार कार्ड चेक किया जाए. हम ठंड के दिनों में इनसे कोई सामान नहीं खरीदेंगे इंशाल्लाह और इस नफरत को हराने के लिए पूरे देश के सेकुलर समाज को आगे आना पड़ेगा.

बता दें कि इससे पहले भी एआईएमआईएम नेता शोएब जमई ने 10 अक्तूबर को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें पार्टी के मशवरे से #हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों का दौरा किया, जिन-जिन मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है, वहां के स्थानीय मुसलमानो से मुलाकात की.मुसलमानो में डर का माहौल है, और कई लोग पलायन भी कर चुके हैं. हम उनको वापस लौटने की अपील कर रहे हैं. उनको आपके सपोर्ट की जरूरत है. मगर अभी तक कांग्रेस के मुस्लिम नेता उनसे मुलाकात करने नहीं गए जहां उनकी खुद की सरकार है.