Bilaspur Himachal

विमल नेगी मौत मामला, MLA रणधीर शर्मा बोले- CBI जांच से क्यों भाग रही सरकार

श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने विमल नेगी की रहस्यमय मौत के मामले में प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला संदिग्ध है और सरकार की कार्यप्रणाली शुरू से ही संदेह के घेरे में रही है। रणधीर शर्मा ने कहा कि जब से विमल नेगी लापता हुए, तब से ही पुलिस और प्रशासन ने उन्हें खोजने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई। परिजनों की शिकायतों और कर्मचारियों के विरोध के बावजूद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। आखिरकार जब दबाव बना, तब कहीं जाकर मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि एफआईआर में भी हेराफेरी की गई। शिकायत में दो अधिकारियों के नाम शामिल थे, लेकिन एफआईआर में केवल एक अधिकारी का नाम दर्ज किया गया और दूसरे अधिकारी का नाम छिपा लिया गया, केवल उसका पद लिखा गया। यही नहीं, शव के पास से मिली पेन ड्राइव से भी छेड़छाड़ किए जाने की बात सामने आई है। रणधीर शर्मा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच से बच रही है। अगर सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो वह जांच से भाग क्यों रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि नैतिकता दिखाते हुए इस मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए।उन्होंने यह भी कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस मामले में लापरवाही या पर्दा डालने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

error: Content is protected !!