सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में बिहार के युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है। महज 14 साल की उम्र में तीसरा टी20 शतक जमाकर उन्होंने दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसने इतनी कम उम्र में यह कारनामा किया हो। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने 58 गेंदों में शतक पूरा किया। वे अंत तक नाबाद रहते हुए 61 गेंदों पर 108 रन बनाकर लौटे। उनकी पारी में 7 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की बदौलत बिहार ने 3 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टी20 फॉर्मेट में यह वैभव का तीसरा शतक है। इससे पहले वे आईपीएल 2025 में भी शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे जबकि एशिया कप राइजिंग स्टार्स में यूएई के खिलाफ 144 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपना टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। SMAT में यह उनका केवल पांचवां मैच है।
रोचक बात यह है कि वैभव सूर्यवंशी के करियर की सिर्फ 16 पारियों में आए उनके तीनों टी20 शतक तीन अलग-अलग टीमों के लिए दर्ज हुए हैं। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत को तब हैरान कर दिया था जब IPL 2025 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में तूफानी शतक लगा दिया था। इस धमाकेदार पारी के साथ वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए थे।


