Uttrakhand

दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट पर, बदरीनाथ धाम में सुरक्षा कड़ी

दिल्ली के लालकिले के पास हुए बम धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। विशेष रूप से बदरीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच अब असम राइफल्स की टीम भी तैनात की गई है।

चारधामों में से तीन धामों के कपाट बंद हो चुके हैं और फिलहाल केवल बदरीनाथ धाम श्रद्धालुओं के लिए खुला है। यहां रोज़ाना बड़ी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धाम के आसपास गश्त बढ़ा दी है और आने-जाने वाले सभी वाहनों की कड़ी जांच शुरू की है।

चमोली के एसपी सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि बदरीनाथ धाम की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बम निरोधक दस्ते और डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर टीम को तैनात किया गया है। सात सदस्यीय विशेष दल भी मौके पर पहुंच चुका है। 25 नवंबर को धाम के कपाट बंद होने वाले हैं, इसलिए इन दिनों यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बनी हुई है।

राज्य के अन्य प्रमुख शहरों—देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में भी 24 घंटे का सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी प्रकार की चूक न हो और प्रदेश में शांति व सुरक्षा बनी रहे।

error: Content is protected !!