दिल्ली की यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर नॉनवेज परोसने को लेकर बवाल

दिल्ली में स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि पर एबीवीपी और एसएफआई के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. दोनों ही दलों मे एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. SFI का आरोप है कि ABVP के कुछ छात्रों ने एक छात्रा से मारपीट की है. वहीं, ABVP ने आरोप लगाया कि SFI के छात्रों ने उनका व्रत तोड़ने की कोशिश की. 

ABVP ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्रों ने व्रत रखा था. व्रत के कारण छात्रों ने मेस प्रशासन को पहले ही बता दिया था कि खास मौके पर उनके लिए शुद्ध भोजन बनाया जाए. मेस प्रभारी ने दो मेस हॉल में से एक में सात्विक भोजन की व्यवस्था की. दोपहर में जब कुछ छात्र व्रत का भोजन कर रहे थे, तभी कुछ आपराधिक तत्व के लोगों ने जान-बूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. जब सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तब एसएफआई से जुड़े लोगों ने जबरन नॉन वेज खाना परोसा और विरोध करने पर वे मारपीट करने लगे.

SFI ने दिल्ली स्टेट कमेटी को लेटर लिखा. लेटर में उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की मेस एक पब्लिक प्लेस है. ये किसी की प्राइवेट संपत्ति नहीं है. एक समुदाय के खानपान की प्रथाओं को दूसरे समुदाय पर थोपना गलत है. इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी. महिला छात्राओं के बाल पकड़कर उन्हें घसीटा गया. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

error: Content is protected !!