Maruti Suzuki ने अपनी पॉपुलर फैमिली कार Ertiga को नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में उतार दिया है. इस एमपीवी में अब कुछ नए फीचर्स, हल्के कॉस्मेटिक बदलाव और बेहतर सेफ्टी मिल रही है. कीमत 9.11 लाख रुपये से शुरू होती है. कार अब 40mm ज्यादा लंबी हो गई है और इसका नया रियर स्पॉइलर लुक को और बेहतर बनाता है.
दूसरी रो के एसी वेंट अब रूफ की बजाय सेंटर कंसोल के पीछे हैं. तीसरी रो में अब ब्लोअर कंट्रोल और अलग वेंट्स दिए गए हैं। USB टाइप C पोर्ट्स भी दूसरी और तीसरी रो में जोड़े गए हैं. सेफ्टी फीचर्स में बड़ा बदलाव हुआ है – अब सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड हैं और हर सीट के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलते हैं. इंजन पुराने जैसे ही हैं- 1.5L पेट्रोल और CNG। माइलेज पेट्रोल में 20.51 Km/L और CNG में 26.11 Km/Kg है.
