वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट समारोह का समय बदला

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर होने वाले दैनिक रिट्रीट समारोह के समय में बदलाव किया है। पहले यह कार्यक्रम हर रोज़ शाम 6:30 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित होता था, लेकिन 15 अगस्त के बाद से इसका समय बदलकर शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक कर दिया गया है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय मौसम में बदलाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उनका कहना है कि नए समय से पर्यटकों और दर्शकों को अधिक सुविधा मिलेगी और वे बिना किसी असुविधा के इस ऐतिहासिक आयोजन का आनंद ले सकेंगे।

error: Content is protected !!