श्रेय लेने की कोई होड़ नहीं, हम टीमवर्क में विश्वास रखते हैं: एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने हाल ही में कहा कि राज्य की सरकार में कोई भी काम का श्रेय लेने की दौड़ में नहीं है. उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. शिंदे से यह सवाल तब पूछा गया जब कुछ अखबारों में पूरे पन्ने के विज्ञापन छपे, जिनमें सिर्फ मुख्यमंत्री फडणवीस की तस्वीरें थीं. एक विज्ञापन में उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दिखाया गया था, और दूसरे में वे गणेश चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की पूजा करते नजर आ रहे थे. इन विज्ञापनों में ‘देवभाऊ’ लिखा था, लेकिन यह साफ नहीं है कि ये विज्ञापन किसने दिए.

जब पत्रकारों ने शिंदे से पूछा कि क्या ये विज्ञापन फडणवीस को मराठा आरक्षण का हीरो दिखाने की कोशिश हैं, तो शिंदे ने साफ कहा कि वे और उनकी सरकार सिर्फ जनता के भले के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, चाहे मराठा समाज हो या ओबीसी वर्ग, हम सभी को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पहले भी हमारे काम को जनता ने सराहा है और आने वाले समय में भी हमारा मकसद राज्य का विकास और ज़रूरतमंदों की मदद करना ही रहेगा.

error: Content is protected !!