चुनाव आयोग का डेटा है मैं हस्ताक्षर क्यों करूं, EC के नोटिस पर राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. वहीं, इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का डेटा है. यह मेरा डेटा नहीं है जिस पर मैं हस्ताक्षर करूंगा. उन्होंने कहा उस डेटा को अपनी वेबसाइट पर डालें और आपको पता चल जाएगा. यह सब सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है. यह सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं, बल्कि कई अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी हुआ है.

राहुल ने आगे कहा कि भारत के लोकतंत्र की हालत देखिए. 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलकर एक दस्तावेज पेश करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई. वे डरे हुए हैं. अगर 300 सांसद आ गए और उनकी सच्चाई सामने आ गई तो क्या होगा? यह लड़ाई अब राजनीतिक नहीं रही. यह लड़ाई संविधान और एक व्यक्ति एक वोट के लिए है. यह लड़ाई देश की आत्मा के लिए है.

error: Content is protected !!