दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस बार टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे, क्योंकि नियमित ओपनर शुभमन गिल चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं। गिल को कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद वे दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए। मेडिकल टीम ने उन्हें और आराम की सलाह दी है, इसलिए वे वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
गिल की गैरमौजूदगी में ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह दी गई है। वहीं दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिया गया है, ताकि वे आगे की व्यस्त शृंखलाओं के लिए फिट रह सकें।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल अक्षर पटेल को जगह नहीं मिली है, उनकी जगह रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर अभी भी चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं, जिसके कारण उन्हें चयनकर्ताओं ने नहीं चुना। उनकी जगह युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज 30 नवंबर को रांची में शुरू होगी, दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें टी-20 मुकाबले खेलेंगी।


