उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा को पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है. बरेली पुलिस के मुताबिक, जुमे की नमाज के बाद पुलिस बल से झड़प और पथराव की घटनाएं हुईं, जिसमें 22 पुलिसकर्मी घायल हुए. मौलाना समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बताया कि अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 39 लोगों की पहचान की जा चुकी है. हिंसा की साजिश सोशल मीडिया के ज़रिए रची गई, जिससे लोगों को भड़काकर एकत्र किया गया. प्रदर्शनकारियों के पास से हथियार, कारतूस, पिस्तौल, पत्थर और टूटी बोतलें बरामद हुई हैं. घटना स्थल से गोली के खाली खोल भी मिले हैं.
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि प्रशासन ने पहले ही धारा 163 के तहत शहर में बिना अनुमति किसी भी प्रकार की सभा या प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद इकट्ठा होकर कानून हाथ में लिया गया. प्रशासन ने आयोजकों को पहले ही चेतावनी दी थी, फिर भी स्थिति बिगड़ने दी गई. अब प्रशासन सख्त एक्शन मोड में है और आगे भी गिरफ्तारी की कार्रवाई जारी रहेगी.
