स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, अपने नाम दर्ज किया ये रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. 28 वर्षीय महिला बल्लेबाज ने यह खास उपलब्धि भारत और आयरलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के दौरान हासिल की है.

सीरीज का पहला मुकाबला  10 जनवरी को  राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. मंधाना ने टीम के लिए 29 गेंदों का सामना करते हुए 141.38 की स्ट्राइक रेट से 41 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान पारी का 40वां रन पूरा करते हुए उन्होंने वनडे में 4000 रन बनाने की उपलब्धि को हासिल कर लिया है.

स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क हैं जिन्होंने 86 पारियों में 4000 रन बनाकर यह मुकाम हासिल किया. वहीं, दूसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मेग लैनिंग हैं. उन्होंने 4000 रन के आंकड़े को 89 पारियों में हासिल किया था. वहीं, अब स्मृति मंधाना 4000 रन के आंकड़े को छूने वाली तीसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने यह मुकाम 95 पारियों में हासिल किया है.

error: Content is protected !!