न्यूज़ फिल्क्स भारत। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दुसरा मैच आज पुणे में खेला जा रहा है . न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. पुणे में ये न्यूजीलैंड का पहला मैच है. बेंगलुरु टेस्ट के बाद दोनों टीमों ने अपनी टीम में बदलाव किए हैं.
कीवी टीम ने केवल एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के चलते बाहर हो गए हैं. पहले टेस्ट की जीत में हेनरी ने अहम भूमिका निभाई थी और 8 विकेट झटके थे. हेनरी की जगह स्पिन ऑल-राउंडर मिशेल सेंटनर को टीम में लाया गया है. न्यूजीलैंड पुणे टेस्ट में 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स के साथ उतरी है.
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में तीन बदलावों के साथ उतरी है. केएल राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की जगह शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप को मौका दिया गया है. पहले मैच से गले की चोट के कारण बाहर रहे गिल की टीम में वापसी हो गई है. राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है.
