कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेप-मर्डर केस को आज यानी 9 अगस्त को एक साल पूरा हो गया है. इस अवसर पर कोलकाता में ममता सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया गया. भाजपा के नेतृत्व में पार्क स्ट्रीट-जे एल नेहरू रोड क्रॉसिंग पर धरना दिया गया. इस प्रदर्शन में पीड़िता के माता-पिता भी शामिल हुए. हालांकि प्रदर्शन के दौरान कोलकाता पुलिस से प्रदर्शनाकरियों की झड़प हो गई. झड़प में पीड़िता की मां के सिर में लगी गंभीर चोटें आई है. पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की पुलिस ने बिना उकसावे के उन्हें धक्का दिया और उनके चूड़ियां तोड़ दीं.
वहीं, पीड़िता के माता-पिता ने दिल्ली में CBI निदेशक से मुलाकात के बाद दावा किया कि एजेंसी इस केस से हटना चाहती है. पीड़िता के पिता ने कहा जब मैंने उनसे तीखे सवाल पूछे तो उन्होंने कहा कि वे केस छोड़ना चाहते हैं. मैंने कहा मुझे क्यों बता रहे हैं, कोर्ट में जाकर कहिए. उनके पास किसी सवाल का जवाब नहीं था. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था कह रही है कि हम केस छोड़ देंगे! तो क्या वो एक साल से घास छील रहे थे?


