राज्यसभा ने तमिलनाडु के छह सदस्यों को दी विदाई, लोकतांत्रिक परंपराओं में योगदान के लिए सराहना

राज्यसभा ने गुरुवार को तमिलनाडु से निर्वाचित छह सदस्यों को भावभीनी विदाई दी, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने इन सदस्यों के संसदीय कार्य, जनप्रतिनिधित्व और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त बनाने में किए गए योगदान की सराहना की।

सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों में शामिल

एम. मोहम्मद अब्दुल्ला (डीएमके)
एन. चंद्रशेखरन (एआईएडीएमके)
अंबुमणि रामदास (पीएमके)
एम. षणमुगम (डीएमके)
वाइको (एमडीएमके)
पी. विल्सन (डीएमके) पुनः राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं

सदन में उपसभापति हरिवंश, सदन के नेता जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ सांसदों ने अपने संबोधन में इन नेताओं के योगदान को याद करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि इन सदस्यों ने लोकतांत्रिक संवाद, नीति निर्माण और राज्यों के मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से उठाने में अहम भूमिका निभाई। पुनः निर्वाचित हुए पी. विल्सन को बधाई देते हुए सांसदों ने आशा जताई कि वे अपने पिछले कार्यकाल की तरह ही आगे भी सक्रिय और प्रभावशाली भूमिका निभाते रहेंगे।

error: Content is protected !!