मध्य प्रदेश में रविवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग भारत के विकास से खुश नहीं हैं. उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर बिना नाम लिए निशाना साधा. राजनाथ ने कहा उनको लगता है कि सबके मालिक तो हम हैं, फिर भारत इतनी तेजी से कैसे बढ़ रहा है? राजनाथ ने कहा कि कई लोग तो यह भी कोशिश कर रहे हैं कि भारत में बनी चीजें, उनके देशों में बनी चीजों से ज्यादा महंगी हो जाएं, ताकि उन्हें ज्यादा लोग खरीद न सके. उन्होंने कहा लेकिन भारत इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि अब दुनिया की कोई भी ताकत भारत को एक बड़ी ताकत बनने से नहीं रोक सकती.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने आंतकवाद के खिलाफ भारत के खड़े रुख को उजागर किया. इसके जरिए भारत ने पूरी दुनिया को संदेश दिया कि भारत उकसाने वालों को छोड़ेगा नहीं. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद आंतकवादियों ने सोचा की भारत कोई कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने तय किया की बड़ी कार्रवाई की जाएगी.
