Punjab

दक्षिण कोरिया दौरे में निवेश को लेकर सक्रिय हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इन दिनों दक्षिण कोरिया के आधिकारिक दौरे पर हैं, जहाँ वे राज्य में औद्योगिक निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से कई बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। सोमवार को सियोल में उन्होंने देवू इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष जंग वोन जू के साथ मुलाकात की और पंजाब में संभावित निवेश और औद्योगिक विस्तार को लेकर विस्तृत बातचीत की।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री मान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा कि सियोल में जंग वोन जू के साथ उनकी चर्चा बेहद सकारात्मक रही। उन्होंने कहा कि पंजाब देवू ई एंड सी जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ मिलकर एक अधिक हरित, आधुनिक और मज़बूत भविष्य के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार कंपनी को निवेश और विस्तार से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध कराएगी। देवू कंपनी के प्रमुख ने 2026 में आयोजित होने वाले ‘छठे प्रगतिशील पंजाब इन्वेस्टर्स समिट’ में शामिल होने की सहमति भी दी।

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सियोल में बसे पंजाबी समुदाय के साथ भी संवाद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की उद्योग हितैषी नीतियों की वजह से निवेशक पहले से ही राज्य में रुचि दिखा रहे हैं और सियोल में रह रहे पंजाबी समुदाय को भी राज्य के ब्रांड एम्बेसडर की तरह निवेश आकर्षित करने में सहयोग करना चाहिए। मान ने कहा कि पंजाबी स्वभाव से ही उद्यमी होते हैं और सभी को मिलकर प्रदेश की औद्योगिक तरक्की में योगदान देना चाहिए। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है और अब प्रवासी पंजाबी अपने जन्मस्थान की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बताया था कि वे एक जापानी स्टील कंपनी से लगभग 500 करोड़ रुपये के संभावित निवेश का प्रस्ताव लेकर लौटे हैं। जापानी स्टील कंपनी ‘आइची स्टील’, जो टोयोटा की स्टील इकाई मानी जाती है, ने उनके दौरे के दौरान पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कंपनी अब राज्य में फैक्ट्री संचालन की संभावनाओं का अध्ययन करेगी और बड़े निवेश से जुड़ी व्यवहार्यता का आकलन करेगी।

error: Content is protected !!