पंजाब: गैंगस्टर अर्श डल्ला के 4 शूटर और 1 विदेशी हैंडलर गिरफ्तार

न्यूज़ फ्लिक्स भारत। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स(AGTF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एजीटीएफ ने सोमवार को मोहली में कार्रवाई करते हुए कनाडा स्थित अर्श डल्ला के चार गुर्गों और एक विदेशी हैंडलर को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी लोग मोहाली में एक कार एक्सेसरीज शोरूम में हाल ही में हुई गोलीबारी में शामिल थे. यह मॉड्यूल अर्श डल्ला से जुड़ा हुआ था और राज्य में और भी अपराध करने की योजना बना रहा था.

डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने उनके पास से 16 कारतूसों के साथ तीन .32 कैलिबर पिस्तौल बरामद किए हैं. इस संबंध में पीएस स्टेट क्राइम, मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है. नेटवर्क को खत्म करने के लिए इसमें शामिल और लोगों की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है. बता दें कि अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला कुख्यात गैंगस्टर है. वह पंजाब और आस-पास के क्षेत्रों सहित विदेश में भी आपराधिक और आतंकवाद जैसी घटनाओँ में शामिल हैं. वह 2017 में कनाडा भाग गया था और वहीं से अपनी गैंग को चलाता है.