अमृतसर में कुछ प्राइवेट स्कूलों को बम धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। खालिस्तान समर्थकों से जुड़ी एक ई-मेल में तीन स्कूलों में सीरियल ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी। ई-मेल में धमकी दी गई थी कि ब्लास्ट 1:11 बजे एक के बाद एक किया जाएगा।
धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया। पुलिस ने स्कूलों में बम निरोधक दस्ते और भारी सुरक्षा बल तैनात किया। सभी क्लासरूम और परिसर को पूरी तरह से जांचा गया, लेकिन किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला।
धमकी मिलने वाले स्कूलों में सैक्रेट हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलैक्जेंड्रा स्कूल और सीनियर स्टडी स्कूल शामिल हैं। पुलिस की चेतावनी पर शहर के अन्य स्कूलों और ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ प्राइवेट स्कूलों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल था।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जांच में धमकी भरी ई-मेल फेक पाई गई, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर सभी एहतियाती कदम उठाए गए। राज्य का साइबर सेल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां मामले की जाँच कर रही हैं। धमकी के बाद पंजाब का साइबर सेल पूरी तरह सक्रिय हो गया है और खालिस्तान संगठन से जुड़े संभावित कनेक्शन की पड़ताल की जा रही है।


