मुंबई एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 12 सितंबर को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. स्पाइसजेट का Q400 विमान, जो कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भर चुका था, उसका एक बाहरी पहिया टेकऑफ के बाद रनवे पर ही छूट गया. घटना के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में हड़कंप मच गया. तत्काल मुंबई एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू कर दी गई. हैरानी की बात यह रही कि इस तकनीकी खराबी के बावजूद पायलट ने पूरी सतर्कता के साथ विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया. फिलहाल विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.


