Chandigarh National

चंडीगढ़ में होगा फार्मा टेक एक्सपो, 300 से अधिक एग्जीबिटर्स का लगेगा मेला

उत्तर भारत के सबसे बड़े फार्मा टेक एक्सपो 2025 की शुरुआत गुरुवार 10 अप्रैल को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में होगी. यह महत्वपूर्ण आयोजन 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित होगा. इस साल फार्मा टेक एक्सपो चंडीगढ़ में कई कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी. इस एक्सपो का आयोजन फार्माटेक्नोलॉजीइंडेक्स डॉट कॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है. बता दें कि PharmaTechnologyIndex.com देशभर में इस तरह के आयोजन करती है. फार्माटेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो में 300 से अधिक एग्डीबिटर्स, फार्मा प्रोफेशनल्स और उद्यमी भाग लेंगे. इस एक्सपो में हर दिन लगभग 15 से 20 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे फार्मा टेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो के उद्घाटन समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिरकत करेंगे. इनके अलावा देशभर के फार्मा जगत से जुड़े लोग शामिल होंगे. PharmaTechnologyIndex.com Private Limited के CEO आर्जव शाह ने NewsflixBharat से बातचीत करते हुए बताया कि इस फार्मा टेक एक्सपो और लैबटेक एक्सपो में 300 से अधिक एग्जीबिटर्स फार्मास्युटिकल प्रोडक्टस, मशीनों और पैकेजिंग उपकरणों को प्रदर्शित करेंगे. उन्होंने उद्योग जगत के लोगों से इस एक्सपो में भाग लेने की अपील भी की.

error: Content is protected !!