पाक रेंजर्स ने BSF जवान को हिरासत में लिया, रिहाई के लिए मीटिंग जारी

पंजाब के फिरोजपुर जिले में पाकिस्तानी रेंजर्स ने एक बीएसएफ के जवान को पकड़ा है. बता दें कि पूनम कुमार साहू अपनी ड्यूटी कर रहा था. बी.ओ.पी जल्लोके थाना ममदोत जिला फिरोजपुर में वह ड्यूटी कर रहा था. जवान के पास Ak 47 राइफल जब्त कर ली गई. जवान किसानों की निगरानी के लिए ड्यूटी कर रहा था. फिलहाल पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग करने की कोशिश की जा रही है.

पाकिस्तानी मीडिया ने जवान की तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें उनकी आंखों पर पट्‌टी बंधी हुई है और वह AK-47 राइफल व पानी की बोतल के साथ नजर आ रहे हैं. इससे स्पष्ट होता है कि जवान ड्यूटी पर थे और अनजाने में सीमा पार कर बैठे.

घटना के बाद BSF अधिकारियों और पाक रेंजर्स के बीच संवाद स्थापित किया गया है. जवान को अभी तक रिहा नहीं किया गया है, लेकिन उसकी सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं. दोनों देशों के बीच हॉटलाइन और फ्लैग मीटिंग के माध्यम से समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है.

error: Content is protected !!