Operation Sindoor : पंजाब के गुरदासपुर में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा ब्लैकआउट

भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में किए गए हमलों के बाद मौजूदा स्थिति को देखते हुए पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में आज रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट का आदेश दिया गया है, जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा। अस्पताल और सेंट्रल जेल को इससे छूट दी गई है, लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि खिड़कियां और दरवाजे बंद रहें।

गुरदासपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, ने गुरुवार को आदेश जारी कर कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर संवेदनशील स्थिति के कारण भारत और पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1968 के तहत आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आठ मई 2025 से अगले आदेश तक जिला गुरदासपुर में रात्रि नौ बजे से अगले दिन प्रातः पांच बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा।

error: Content is protected !!