प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर वे मध्य प्रदेश के धार जिले में पहुंचे. वहां उन्होंने रोड शो किया और ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.
पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ की शुरुआत की और मातृ वंदना योजना के तहत देश की लगभग 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजे। इस अवसर पर बीजेपी पूरे देश में रक्तदान शिविर भी आयोजित कर रही है. दुनिया भर से नेता प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं.
