अब अमृतसर में HRTC बसों पर हमला, बसों पर लिखा खालिस्तान

पंजाब में फिर हिमाचल रोडवेज की बसों को एक बार फिर से निशाना बनाया गया। खालिस्तान समर्थकों ने होशियारपुर के बाद अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की बसों पर हमला किया है। अमृतसर में हिमाचल रोडवेज की 4 बसों पर हमला किया गया है।। हमलावरों ने बसों के शीशे तोड़ दिए और उन पर खालिस्तान लिख दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस घटना के बाद पंजाब जाने वाली हिमाचल प्रदेश की बसों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि विधानसभा में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुरक्षा का आश्वासन दिया था, लेकिन इसके बाद भी रोडवेज की बसों पर हमले नहीं रुक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अमृतसर बस स्टैंड पर यह घटना हुई है. घटना के बाद की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि बस के फ्रंट शीशे पर वार किया गया है. साथ ही बस की ड्राइवर वाली खिड़की पर पंजाबी में खालिस्तान लिखा गया है. एचआरटीसी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर, ऊना, देहरा और हमीरपुर डिपो की ये बसें हैं, जो कि बस स्टैंड में खड़ी थी. इनमें तीन बसों के फ्रंट के शीशे तोड़े गए और अन्य बसों पर आगे और साइड में खालिस्तान लिखा गया है.

error: Content is protected !!