नागपुर में पटरी से उत्तरी शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन, बाल -बाल बचे यात्री

नागपुर में एक ट्रेन पटरी से अचानक उतर गई। ये हादसा नागपुर के इतवारी रेलवे स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मुंबई से आ रही शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन अचानक इतवारी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही बेपटरी हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन के S1 और S2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन नंबर 18029 शालीमार एक्सप्रेस, मुंबई से शालीमार जा रही थी। फिललाह अभी तक किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है। वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम किया जा रहा है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही कल्याण जिले में भी एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली। वहीं हादसे की जानकारी देते हुए मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह घटना कल्याण स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 2 पर हई, जब एक कोच पटरी से उतर गया। ट्रेन सीएसएमटी की ओर जा रही थी, तभी एक कोच पटरी से उतर गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’ इस घटना के बाद चर्चगेट से मुंबई सेट्रल तक धीमी गति वाली पटरी को रोक दिया गया था। इस कारण चर्चगेट से मुंबई सेंट्रल के बीच कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

error: Content is protected !!