अमेरिका से बातचीत फिर शुरू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं – अराघची

ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा है कि अमेरिका और इज़रायल द्वारा ईरानी क्षेत्र पर हाल के हमलों के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण हालात के बीच अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता को फिर से शुरू करने को लेकर अब तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है। सरकारी प्रसारक आईआरआईबी को दिए एक साक्षात्कार में अराघची ने स्पष्ट किया कि वार्ता की संभावनाओं पर विचार अवश्य किया जा रहा है, लेकिन यह पूरी तरह से ईरान के राष्ट्रीय हितों की रक्षा पर आधारित होगा।

“हमारे निर्णय ईरान के हितों को ध्यान में रखते हुए लिए जाएंगे,” उन्होंने कहा। “यदि हमें लगे कि वार्ता की वापसी से हमारे हितों को लाभ मिलेगा, तो हम इस पर विचार कर सकते हैं। लेकिन इस समय न तो कोई समझौता हुआ है और न ही बातचीत शुरू हुई है।”

अराघची ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह 2015 के परमाणु समझौते को बहाल करने और प्रतिबंध हटाने के पिछले दौर की बातचीत में ईरान के साथ “धोखा” कर चुका है। इस बयान से स्पष्ट है कि तेहरान अमेरिका के साथ आगे की कूटनीतिक प्रक्रिया को लेकर सतर्क रुख अपनाए हुए है और किसी भी निर्णय से पहले ठोस गारंटी चाहता है कि उसके रणनीतिक हितों को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

error: Content is protected !!