NCP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में में दी दस्तक, जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी दस्तक दे दी है। NCP ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. एनसीपी ने 11 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन दिल्ली में पार्टी ने 11 सीटों पर अपने अलग से उम्मीदवार उतार दिए हैं.

एनसीपी के संसदीय बोर्ड की मंजूरी के बाद पहले चरण में 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. एनसीपी ने बुराड़ी, बादली, मंगोलपुरी, चांदनी चौक, बल्ली मारन, छतरपुर, संगम विहार, ओखला, लक्ष्मी नगर,सीमा पुरी और गोकुल पुरी से प्रत्याशी की घोषणा की है.

ये है प्रत्याशी —

1.बुराड़ी से रतन त्यागी
2.बादली से मुलायम सिंह
3.मंगलोपुरी से खेम चंद
4.चांदनी चौक से खालिदुर्रहमान
5.बल्लीमारान से मोहम्मद हारून
6.छतरपुर से नरेंद्र तंवर
7.संगम विहार से कमर अहमद
8.ओखला से इमरान सैफी
9.लक्ष्मीनगर से नमाहा

10. सीमापुरी से राजेश लोहिया
 11. गोकुलपुरी से जगदीश भगत 

पिछले दिनों एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उनकी पार्टी पहले भी दिल्ली में चुनाव लड़ती रही है और इस बार भी चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा था कि गठबंधन के लिए एनडीए से भी चर्चा की जाएगी. हालांकि जिस प्रकार एनसीपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कि उससे जाहिर हो गया कि वह बीजेपी के साथ मिलकर यह चुनाव नहीं लड़ रही है.

error: Content is protected !!