देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का अंतिम चरण भी पूरा होने वाला है. दिल्ली से मेरठ तक कॉरिडोर लगभग तैयार है और इस पर अब ट्रायल चल रहा है. दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक महज 45 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. इस कॉरिडोर को नमो भारत कॉरिडोर नाम दिया गया है. वाला यह कॉरिडोर 82 किमी लंबा है. इसे जून के अंत में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.
NCRTC के एक अधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर का 11 स्टेशनों वाला 55 किमी का खंड पहले से ही चालू है, जबकि शेष 27 किलोमीटर के हिस्से पर काम तेजी से चल रहा है. सराय काले खां से जंगपुरा तक दो किलोमीटर के विस्तार पर अभी भी काम चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि नमो भारत ट्रेनों ने पहले ही एक करोड़ से अधिक यात्रियों को सेवा प्रदान की है.
अधिकारी ने बताया कि दो खंडों पर पहले से ही ट्रायल रन चल रहे हैं. दिल्ली में सराय काले खान और न्यू अशोक नगर के बीच 4.5 किलोमीटर के एलिवेटेड खंड और मेरठ में मेरठ दक्षिण और मोदीपुरम के बीच 23 किलोमीटर के खंड में ट्रायल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ने चल रहे ट्रायल रन के हिस्से के रूप में ट्रेनों को पूरे कॉरिडोर पर चलते हुए देखा जा सकता है. जल्द ही शेष खंडों को भी शुरू कर दिया जाएगा.
