PL 2025 का आगाज हो चुका है। IPL का यह 18वां सीजन कई दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है। उसी में से एक नाम महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का भी है। धोनी इस लीग के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। अपनी कप्तानी में उन्होंने सीएसके को पांच पर आईपीएल का खिताब दिलाया है। धोनी 43 साल के हो चुके हैं। पिछले दो सीजन से उनके रिटायरमेंट की खूब चर्चा हो रही थी, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि उनके लिए यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा।
बता दें कि धोनी को लेकर पिछले 2 सीजन से उनके रिटायरमेंट पर माहौल बन रहा है। हालांकि, उन्होंने हर बार इस तरह की खबरों को खारीज किया। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर से हिंट दिया है कि फिलहाल वह इस लीग से रिटायरमेंट लेने की नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने जियोहॉटस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं जब तक चाहूं सीएसके के लिए खेल सकता हूं। ये मेरी ही फ्रैंचाइजी है। मैं अगर व्हीलचेयर पर भी रहुंगा तो सीएसके मुझे खींच कर ले जाएंगी।’
