Madhya Pradesh

MP: रतलाम में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर खाई में गिरी कार, पांच की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर 14 नवंबर की सुबह एक गंभीर सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है, जिसमें एक एसयूवी कार नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन कार महाराष्ट्र पासिंग की थी, जिससे संभावना है कि वे महाराष्ट्र के रहने वाले हों।

हादसा रतलाम जिले के रावटी थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव के पास, माही नदी ब्रिज से पहले हुआ। सुबह लगभग 7:30 बजे, एमएच 03 ईएल 1388 नंबर की कार रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में महाराष्ट्र और गुजरात के लोग सवार थे और वे दिल्ली से मुंबई की ओर जा रहे थे। मृतकों के शव रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं।

error: Content is protected !!