Himachal Mandi

मंडी: तूफान की चपेट में आया पैराग्लाइडर पायलट, घर के लेंटर पर जा गिरा

मंडी जिले के बीड़-बिलिंग से एक बार फिर पैराग्लाइडिंग हादसे की खबर सामने आई है. यहां शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे के बाद पायलट ने फ्लाइट शुरू की, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया और तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया। तूफान की चपेट में आने से पायलट अपना संतुलन खो बैठा और करीब 20 किलोमीटर दूर जोगिंद्रनगर के मसौली पंचायत के पहलून गांव तक पहुंच गया। तेज हवाओं में बहता हुआ पायलट गांव के एक घर के लेंटर से टकराकर आंगन में जा गिरा। इस हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और रोटरी क्लब के सदस्यों के सहयोग से घायल पायलट को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोगिंदर नगर अस्पताल पहुंचाया.

स्थानीय लोगों ने जैसे ही पैराग्लाइडर को गिरते हुए देखा तो तुंरत युवक की मदद के लिए इक्कठ्ठा हो गए, जिससे युवक को त्वरित सहायता मिलने से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों ने ही घायल युवक को सुरक्षित निजी गाड़ी में डालकर संपर्क मार्ग तक पहुंचाया। यहां से घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है। घायल पायलट की पहचान बिहार के रहने वाले विजय के रूप में हुई है, जो पिछले 17 सालों से बीड-बिलिंग में बतौर सोलो पायलट के तौर पर काम कर रहा है। शनिवार सुबह विजय ने अपने साथियों सहित उड़ान भरी थी, इसके साथियों की चौगान में सुरक्षित लैंडिग हो गई, लेकिन विजय मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण हवा में बहता हुआ जोगिंद्रनगर में पहुंच गया। जोगिंदर नगर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने हादसे की पुष्टि की है।

error: Content is protected !!