महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : शिवसेना (UBT) छोड़कर ज्ञानेश्वर आबा काटके एनसीपी में शामिल

न्यूज़ फिल्क्स भारत। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुणे के शिरूर में शिवसेना (UBT) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पुणे जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर आबा काटके आज अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए. उन्होंने अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मुंबई में एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार और प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की उपस्थिति में एनसीपी का दामन थामा. ज्ञानेश्वर शिरूर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव समन्वयक, पुणे निर्माण विभाग सदस्य और पुणे जिला परिषद के सदस्य के रूप में कार्य कर चुके हैं.

पुणे जिले के शिरूर विधानसभा क्षेत्र को जिले के सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में से एक माना जाता है. ज्ञानेश्वर का एनसीपी में शामिल होना उद्धव ठाकरे की शिवसेना के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

अजित पवार ने कहा, ”शिवसेना (यूबीटी) के पुणे जिला अध्यक्ष ज्ञानेश्वर आबा काटके आज अपने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एनसीपी में शामिल हो गये. कोलवाड़ी के सरपंच विनायक (भाई) गायकवाड और उपसरपंच नाना गुलाब गायकवाड, पेठगांव के सरपंच सूरज भालचंद्र चौधरी, नायगांव सरपंच गणेश गुलाब चौधरी. ग्राम पंचायत सदस्य संतोष विट्ठल हगवाने, पेठगांव के उद्यमी सुजीत वसंत चौधरी का एनसीपी में हार्दिक स्वागत करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”