लालू प्रसाद यादव 13वीं बार बने आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

आरजेडी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए बताया कि लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है. संगठनात्मक चुनावों के लिए पार्टी के रिटर्निंग ऑफिसर रामचंद्र पुरबे ने कहा कि लालू प्रसाद यादव एकमात्र उम्मीदवार थे जिन्होंने एक दिन पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और जांच के दौरान वे सही पाए गए.

वहीं, लालू यादव द्वारा आरजेडी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “लालू यादव ने 13वीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर आरजेडी का अंतिम संस्कार कर दिया है. उन्होंने साबित कर दिया है कि पार्टी भाई-भतीजावाद से आगे नहीं जा सकती और भ्रष्टाचार के लिए बनी है.

error: Content is protected !!