बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने आखिरकार अपनी प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि कर दी है. बीते कुछ समय से कैटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर कर इन खबरों पर मुहर लगा दी है. कैटरीना ने पति विक्की कौशल के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह सफेद रंग की स्लीवलेस ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फोटो में विक्की कैटरीना के साथ खड़े हैं और उनके बेबी बंप को प्यार से थामे हुए हैं. दोनों के चेहरे पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा है. इस खास लम्हे को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, “हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत चैप्टर शुरू हो रहा है. दिल कृतज्ञता और खुशी से भरा है.”

कैटरीना की इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया है. फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स तक, हर कोई इस कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने डिलीवरी डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना प्रेग्नेंसी के आखिरी चरण में हैं और अक्टूबर 2025 में अपने पहले बच्चे को जन्म दे सकती हैं. बता दें, कैटरीना और विक्की ने दिसंबर 2021 में शादी की थी और अब यह जोड़ी पैरेंटहुड के नए सफर के लिए तैयार है.
