J&K: केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में रविवार, 28 सितंबर को सुरक्षा बलों ने सीमा पार से हो रही घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया. नियंत्रण रेखा (LoC) के पास पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) से आए आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क जवानों ने समय रहते कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया.

घटना उस समय हुई जब आतंकियों ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की और पकड़े जाने पर सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सेना ने भीषण गोलीबारी करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि, नियंत्रण रेखा की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अब तक शव बरामद नहीं हो सके हैं.

घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी आतंकी बचकर न निकल पाए. केरन सेक्टर को घुसपैठ की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जहां पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि सर्दियों की शुरुआत से पहले आतंकी संगठनों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें तेज़ हो जाती हैं. ऐसे में सेना की चौकसी और कार्रवाई देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

error: Content is protected !!