जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के एक गांव में रविवार को एक युवक का शव बरामद हुआ है. बता दें कि इस युवक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. अब इसको लेकर सियायत तेज हो गई है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने इम्तियाज अहमद मगरे की मौत को लेकर साजिश का आरोप लगाया. वहीं, सामाजिक कल्याण मंत्री सकीना इटू ने युवक के परिवार से मुलाकात की. उन्होंने उपराज्यपाल से न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया.
वहीं, अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है,जिसमें दिख रहा है कि युवक सुरक्षाबलों से बचकर भाग रहा है. वह नदी में छलांग लगा देता है और बह जाता है. युवक पर आतंकियों को शरण देने और उनकी मदद करने का आरोप था. फिलहाल मामले में न्यायिक जांच के आदेश हुए हैं. बता दें कि 23 साल के इम्तियाज अहमद मगरे को सुरक्षाबलों ने हिरासत में लिया था. युवक का शव कुलगाम जिले के अहरबल इलाके में अदबल नाले से बरामद किया गया था.
इम्तियाज अहमद मगरे नाम का यह युवक कुलगाम जिले के दमहाल हांजीपोरा इलाके के तंगमार्ग का रहने वाला था. उसका शव रविवार की सुबह एक नदी में मिला. पुलिस का कहना है कि वह एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाने के दौरान भागने की कोशिश कर रहा था, तभी डूब गया.
