झारखंड: गुमला में पुलिस और JJMP के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

गुमला जिले के घाघरा थाना स्थित सेहल लवदाग गांव में पुलिस और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के बीच भीषण मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने 3 हार्डकोर उग्रवादियों को मार गिराया है. तीनों उग्रवादियों के शव जंगल में पड़े हैं. घटनास्थल से पुलिस ने एके-47 और 2 इंसास राइफल बरामद की है.

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. गुमला के एसपी को जेजेएमपी के कमांडर के इलाके में मौजूद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम का गठन कर घेराबंदी शुरू की गई थी. पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लावा दाग असुर टोली जंगल में शनिवार को हुई. करीब पांच घंटे तक चली मुठभेड़ में हार्डकोर और इनामी नक्सली दिलीप लोहरा को ढेर करने में पुलिस को कामयाबी मिली है. साथ ही दो अन्‍य नक्‍सली भी मारे गए हैं.

error: Content is protected !!