जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने कुख्यात आतंकी बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मार गिराया. वह 1955 से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में रह रहा था और पिछले कई सालों से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहा था. बागू को ‘ह्यूमन GPS’ कहा जाता था क्योंकि उसे गुरेज और आसपास के दुर्गम इलाकों की पूरी जानकारी थी. पिछले तीन सालों में उसने 100 से ज्यादा बार आतंकियों को घुसपैठ करवाई थी.
बागू पहले हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर रह चुका था और आतंकियों की मदद से भारत में आतंकी नेटवर्क मजबूत करने की कोशिश करता था. गुरेज में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर उसे और एक अन्य आतंकी को मार गिराया. मुठभेड़ के बाद अगले दिन भी सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. माना जा रहा है कि बागू का खात्मा आतंकी संगठनों के लिए बड़ा झटका है.


